संदेश

Featured Post

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

 अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा कौशाम्बी जनपद में खनन अधिकारी व खनन निरीक्षक की घोर लापरवाही के चलते ओवरलोड अवैध खनन भारी पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही साथ जो गरीब तबके के ट्रक मालिक अंडरलोड खनन सामग्री जैसे गिट्टी बालू लाद कर निकलते है उनको कोई न कोई बहाना बना कर ट्रक को सीज करके राजस्व की बढ़ोतरी कर रहे है जिससे ट्रक मालिको में काफी आक्रोश है। आरोपित है कि पिछले 21 नवंबर को एक ट्रक चालक अपनी ट्रक दरियापुर चौराहे पर जहां ट्रक को गिट्टी खाली करनी थी  खड़ी किया था और रे में ट्रक का टायर भी फट गया था किंतु ट्रक चालक बार बार कहता रहा कि मेरी गाड़ी में 20 टन गिट्टी लोड है जिसे गढ़ामुक्त के लिए लाया हूँ किन्तु खनन निरीक्षक ने कोई बात नही सिनी और ट्रक का चलन कर दिया चाक ने यह भी बताया कि गिट्टी दरियापुर में ही गिरना है लेबर नही आये किन्तु खनन निरीक्षक कौशाम्बी ने ट्रक को सीज कर दिया। ट्रक चालक ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे सामने से ट्रक फूल बॉडी लादकर निकले एक नही दसो ट्रक निकले उन ट्रको के चाक उतरे और किसी का नाम बताया और चले गए खनन निरीक्षक उ

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी

स्वतंत्र प्रयाग   मऊआइमा  (प्रयागराज) विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने टुल्लू मोटर, केबिल ,पंखा आदि हजारों का सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महरौंडा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने दो टुल्लू मोटर ,डेढ सौ मीटर केबिल ,पंखा ,बैटरा, कागजात आदि लगभग पचास हजार की चोरी करने में सफल रहे।आज जब सुबह विधालय में देखा तो विधालय के प्रधानाचार्य इसहाक अली को सूचना चपरासी नागेंद्र कुमार ने दी। प्रधानाचार्य ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.ने यूपी की नई कार्यकारिणी घोषित किया

चित्र
  लखनऊ ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग )  लखनऊ गुरूवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.ने उत्तर प्रदेश की नई कमेटी की घोषणा अंततः राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के अनुमोदन पर आज लखनऊ में जारी कर दिया गया है, वहीं पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवध नारायण तिवारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है, साथ ही साथ संगठन प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला इकाई का प्रतिनिधित्व संगठन के लोगों को देने का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।  इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रभारी प्रवीण मिश्र परशुराम सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रदीप शर्मा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी पंडित श्रवण शर्मा के अलावा अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे! संतोष उनके अनुषांगिक शाखाओं परशुराम सेना मानव सेवा प्रकल्प महिला प्रकोष्ठ आदि के भी अध्यक्षों एवं पूरी कमेटी की घोषणा शीघ्र की जाएगी! प्रथम सूची के अनुसार नव नियुक्त पदाधिकारियों में मुख्य रूप से पं अवध नारायण तिवारी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष (जौनपुर), पं राजेश शुक्ला प्रदेश उपाध्य

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

चित्र
मुकेश मिश्र/सुरेन्द्र पांडेय .... लालापुर( स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण आंचल में रमणीय पहाड़ियों के सुंदर शिखर के बीचो बीच विराजमान लालापुर में सन् 1954 मे स्थापित प्राचीन विद्यालय श्री हरि शंकर पाण्डेय कालेज के द्वारा , समाजिक सरोकार में सम्मानित पदों को सुशोभित कर चुके पुरा छात्रों को आज विंध्य गौरव ख्याति प्रदान किया गया। प्रबन्धक करुणा निधान पांडे,व उप प्रबंधक सूर्य निधान पांडे,ने सभी अतिथियों  का अभ्यर्थना किया। वहीं पर समारोह में विंध्य क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रीवां नरेश राजा पुष्पराज सिंह रहे। अन्य अतिथियों में रीवां से राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, प्रयागराज से पूर्व सांसद कु रेवती रमण सिंह, मैहर से लगातार 4 बार निर्वाचित जनप्रिय विधायक श्री नारायण त्रिपाठी, पुरा छात्र पूर्व आई जी सीपी सिंह, प्रयागराज वर्तमान सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी के पति इं.पी सी जोशी, पुरा छात्र डा.राममुनि पाण्डेय पूर्व विभागाध्यक्ष एडीसी प्रयागराज ,प

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

चित्र
  प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड जसरा के समीप जसरा- दौना मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के नजदीक बंजर खेत(झाड़ियों) के बीच में पाया गया 22 वर्षीय युवक का शव से क्षेत्र में एकबार पुनः सनसनी फ़ैल गई, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त हुई। शव की शिनाख्त के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने इस जघन्य आपराधिक हत्या से क्षुब्ध होकर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों में भारी जन  आक्रोश के कारण जमकर किया हंगामा। बता दें कि घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के समीप स्थित प्राचीन श्री कैलाश धाम मंदिर के 300 मीटर दक्षिण स्थित सरपताही की है। जहां पर सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने की सूचना जब पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के निगरानी में शव की शिनाख्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा श्वेतांष मिश्र पुत्र शैलेंश मिश्र निवासी ग्राम भीटा के रूप में की गई। बेटे का शव पाए जाने की सूचना पर रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जहां हंगाम

विजयी भारत (अखंड भारत) ने मौहार ग्राम में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

चित्र
 सतना ( स्वतंत्र प्रयाग ) विजयी भारत ( अखंड भारत ) संगठन की टीम द्वारा रोल मॉडल बनाए गए ग्राम मौहार जिला सतना में एक दिवसीय दौरा किया गया, कार्यक्रम के दौरान मौहार ग्राम सभा में स्थित अशासकीय चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया, तथा संगठन के द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, इस विद्यालय में क्षेत्र के पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लगभग 100 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं  वहां बच्चों के लिए आवास सुविधा भी निशुल्क है , बच्चों के भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था समय समय पर शासन द्वारा है, चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के संचालक सुरेश सिंह बघेल जी विजयी भारत संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता है , उन्हीं के प्रयास से आज  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जी एवं संगठन की टीम ने उस आवासीय विद्यालय का मुआयना किया और ग्राम मौहार को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना है ।  मौहार ग्राम में कुटीर एवं लघु उद्योग लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र में क्या-क्या खनिज पदार्थ उपलब्ध है, और किस फसल की खेती वहां अधिकांश मात्रा में होती है,  की जानकारी ली गई,

विजयी भारत (अखंड भारत) की एक दिवसीय अहम बैठक संपन्न

चित्र
सतना (स्वतंत्र प्रयाग) विजयी भारत (अखंड भारत) संगठन की एक दिवसीय अहम बैठक आज मध्यप्रदेश के सतना जिले में ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विजयी भारत (अखंड भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देवसेना ने भी भाग लिया ।  इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए,बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की रणनीति पर गहन मंथन के उपरांत एक रूपरेखा बनाई गई। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुशासन समिति का गठन करने का प्रस्ताव पास किया गया, अनुशासन समिति में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रमुख संगठन पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे, संगठन को लंबे समय तक चलाने के लिए अनुशासन का पालन करना जरूरी होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन अनुशासन समिति बनाकर संकल्पों को पूरा करने का कार्य अनुशासन समिति करेगा। बैठक में संगठन का विस्तार देश के हर प्रदेश में करने के लिए विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों को कार्य सौंपा जाएगा । साथ ही साथ संगठन से जुड़े कार्यों तथा आगामी दिनों की कार्य योजना पर अहम चर्चा भी हुई। विजयी भारत ने आ