विद्यालय का जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से बाल बाल बचे छात्र

जारी ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज विकास खंड कौंधियारा के रमगढ़वा प्रायमरी विद्यालय और राम नेवाज का पूरा में स्थित विद्यालय की जर्जर बाउंड्री वाल गिर जाने से बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाउंड्री वाल गिरने से स्कूल सुरक्षा के लिये खतरा बनता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार सुबह के समय रमगढ़वा प्राइमरी विद्यालय की बाउंड्री वाल भर भरा कर अचानक गिर गई जिससे नल पर पानी पीने गये विद्यार्थी बाल बाल बच गये। विद्यालय के अध्यापक ओम तिवारी ने बताया की कुछ वर्ष पहले पंचायत विभाग के द्वारा बाउंड्री वाल का मरम्मत कार्य कराया गया था जिसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल होने के वजह से बाउंड्री वाल गिर गई। उन्हों ने बताया की विद्यालय में स्थित रसोई घर के छत से पानी टपकने के कारण रसोई में पानी भर जाता है जिसके चलते विद्यार्थियों के लिये भोजन बनाने में परेशानी होती है। जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी कौंधियारा से कई बार की गई लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया। जिसके कारण अध्यापक व विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।